आजमगढ़, दिसम्बर 30 -- आजमगढ़। एचआईवी विषयक एडवोकेसी एवं संवेदीकरण कार्यशाला का आयोजन हरिऔध कलाभवन के प्रेक्षागृह में किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी परीक्षित खटाना ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस मौके पर एडिशनल सीएमओ डॉ. अब्दुल अजीज़ ने कहा कि वर्तमान समय में एचआईवी को केवल बीमारी के रूप में नहीं बल्कि एक सामाजिक चुनौती के रूप में देखने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि पूर्व में इस रोग को लेकर समाज में अनेक भ्रांतियां और भय थे, लेकिन आज उपचार एवं परामर्श की प्रभावी सुविधाएं उपलब्ध हैं। डॉ. अजीज़ ने पीड़ित व्यक्तियों के प्रति भेदभाव समाप्त करने तथा समाज के प्रत्येक वर्ग की सहभागिता से इस चुनौती से निपटने पर विशेष बल दिया। सीडीओ परीक्षित खटाना ने कहा कि एड्स पीड़ितों से भेदभाव खत्म करने के लिए अधिक से अधिक जागरूकता कार्यक्र...