प्रतापगढ़ - कुंडा, जुलाई 14 -- लक्ष्मणपुर, हिन्दुस्तान संवाद। लीलापुर थाना क्षेत्र के सगरा सुंदरपुर बाजार में 25 जून की रात एक ही बेड पर अंकित पटवा, उसकी मां और उसकी पत्नी का शव मिला था। सोमवार शाम अंकित के घर रानीगंज विधायक डॉ. आरके वर्मा संवेदना जताने पहुंचे। अंकित के ससुर दीप कुमार पटवा से मिलकर शोक जताया। अंकित के पांच माह के बेटे का हाल-चाल जाना। साथ ही उसकी शिक्षा का भी जिम्मा लिया। विधायक ने लीलापुर एसओ मनोज कुमार पांडेय को फोन कर घटना के बारे में जानकारी ली। अब तक बिसरा जांच रिपोर्ट न आने पर नाराजगी जताई। उन्होंने मौजूद लोगों के बीच कहा कि स्कूल, अस्पताल बंद हो रहे हैं। शराब की दुकान की संख्या बढ़ रही है। ऐसे में सरकार अपराध पर कैसे अंकुश लगाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...