मधेपुरा, सितम्बर 27 -- मधेपुरा, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि।दुर्गा पूजा को लेकर जिले में चाक-चौबंद सुरक्षा रहेगी। विधि व्यवस्था बनाए रखने को लेकर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारियों को महत्वपूर्ण निर्देश दिए गए हैं। कला भवन में शुक्रवार को डीएम की अध्यक्षता में दुर्गा पूजा को लेकर विभिन्न स्थानों पर प्रतिनियुक्ति दंडाधिकारी और पुलिस पदाधिकारी की संयुक्त ब्रीफिंग की गयी। डीएम तरनजोत सिंह ने पदाधिकारियों को दुर्गा पूजा के अवसर पर विधि व्यवस्था संधारण के बारे में जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जिला में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गयी है, जिसका नंबर 06476-222220 है। इस बार प्रमुख स्थानों पर ड्रोन से निगरानी की जाएगी। डीएम ने कहा कि संवेदनशील जगहों पर वॉच टावर का निर्माण किया जाएगा। असामाजिक तत्वों पर विशेष निगरानी रखी जाएगी। सांप्रदायि...