सीतामढ़ी, सितम्बर 29 -- बाजपट्टी। दुर्गा पूजा के दौरान विधि व्यवस्था बनाए रखने के अति संवेदनशील मधुबन बाजार, संवेदनशील बाचोपट्टी नरहा, पिपराढ़ी बाजार, रुदौली दुर्गा मंदिर,बखरी चौक,हुमायूंपुर सहित कुल 13 स्थानों पर दंडाधिकारी तथा पुलिस अधिकारी के नेतृत्व में एक चार के अनुपात में पुलिस बल की प्रतिनियुक्ति की गई है। अति संवेदनशील मधुबन बाजार में सीओ प्रभात कुमार, संवेदनशील बाचोपट्टी गोट में कृषि समन्वयक बीरेंद्र कुमार, पिपराढ़ी बाजार में राजस्व कर्मचारी रामनरेश महतो, रुदौली दुर्गा मंदिर में श्रम प्रवर्तन अधिकारी पिंटू कुमार प्रतिनियुक्त किए गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...