रिषिकेष, नवम्बर 29 -- लच्छीवाला रेंज में पिछले दिनों मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए वन विभाग सक्रिय हो गया है। विभाग ने सभी संवेदनशील इलाकों में सुरक्षा व्यवस्थाओं को गश्त बढ़ा दी है। पर्यटन स्थलों, जंगलों के समीप पगडंडियों और आवाजाही वाले मार्गों पर चेतावनी एवं सूचना संबंधी साइन बोर्ड लगाए जा रहे हैं। लच्छीवाला वन क्षेत्राधिकारी मेधावी कीर्ति ने बताया कि मानव-वन्यजीव संघर्ष की बढ़ती घटनाओं को देखते हुए कई प्रभावी कदम तुरंत लागू किए हैं। जिसका उद्देश्य मानव जीवन और वन्यजीव दोनों को सुरक्षित रखते हुए संतुलित सह-अस्तित्व सुनिश्चित करना है। वन रेंज के भीतर और मानव बस्तियों के निकट महत्वपूर्ण क्षेत्रों में वन कर्मियों की गश्त बढ़ाई गई है, खासकर रात्रिकालीन निगरानी पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। इसके साथ ही जंगल से लगे पर्यटन...