सिमडेगा, अगस्त 24 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिला संवेदक संघ की बैठक रविवार को अल्बर्ट एक्का स्टेडियम में हुई। बैठक की अध्यक्षता संघ के अध्यक्ष मो मोईनुददीन ने की। बैठक में संवेदकों की विभिन्न समस्याओं पर चर्चा की गई। अध्यक्ष मो मोईनुददीन ने कहा कि जिले के विभागीय अधिकारियों के द्वारा संवेदको का आर्थिक एवं मानसिक शोषण किया जा रहा है। संवेदको के प्रति किसी प्रकार की सहानुभुति और मदद की भावना नहीं दिख रही है। उन्होंने कहा कि संवेदको की समस्या को लेकर जल्द ही जिले के वरीय अधिकारियों से मुलाकात की जाएगी और जरुरत पड़ने पर मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव एवं अन्य जांच एजेंसियों को भी शिकायत की जाएगी। मौके पर संघ के कई सदस्य उपस्थित थे। -

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...