गंगापार, नवम्बर 26 -- संविधान दिवस के अवसर पर यूथ कांग्रेस के मेजा विधानसभा अध्यक्ष राहुल पटेल के निवास पर बैठक का आयोजन किया गया। परिचर्चा में उन्होंने कहा कि संविधान दिवस केवल एक तारीख नहीं, बल्कि हमारे पूर्वजों द्वारा दिए गए भरोसे की याद है। उन्होंने अंबेडकर, नेहरू, पटेल, आज़ाद सहित सभी निर्माताओं के योगदान का स्मरण करते हुए कहा कि संविधान हर भारतीय को बराबरी, न्याय और सम्मान प्रदान करता है,यही हमारी असली पहचान है। संविधान है तो हमारा भारत मजबूत है, और इसे बचाना हम सबकी जिम्मेदारी है। राहुल पटेल ने वर्तमान राजनीतिक परिस्थितियों पर चिंता जताते हुए कहा कि बीजेपी, आरएसएस की सोच संविधान की आत्मा धर्मनिरपेक्षता, समानता और स्वतंत्रता पर आघात कर रही है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी यह लड़ाई किसी पार्टी के लिए नहीं बल्कि भारत की आत्मा और संविधा...