बागेश्वर, नवम्बर 26 -- जिले में बुधवार को संविधान दिवस भावपूर्वक मनाया गया। कलक्ट्रेट परिसर में अपर जिलाधिकारी एनएस नबियाल ने अधिकारियों और कर्मचारियों को संविधान की प्रस्तावना की शपथ दिलाई। उन्होंने संविधान दिवस के महत्व पर डाला। कहा कि संविधान देश की आत्मा है, जो प्रत्येक भारतीय के गौरव, अधिकार और सम्मान का रक्षक है। उन्होंने कहा कि इसमें अधिकारों के साथ नागरिकों के कर्तव्यों का भी स्पष्ट उल्लेख है, इसलिए सभी का दायित्व है कि वे संविधान की मूल भावना और मूल्यों की रक्षा करें। उन्होंने सभी से एक भारत-श्रेष्ठ भारत के निर्माण में सक्रिय योगदान देने की अपील की। जिले भर में संविधान दिवस पर विभागों, शिक्षण संस्थानों, राजकीय कार्यालयों, विकासखण्ड और तहसीलों में विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए। इन कार्यक्रमों में प्रस्तावना की शपथ, विचार गोष्ठी, सं...