मथुरा, अप्रैल 19 -- मथुरा। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान पर शनिवार को संविधान स्वाभिमान यात्रा का आयोजन हुआ। इसकी शुरुआत जिले के अंतर्गत शैक्षिक संस्थानों में 14 अप्रैल को आंबेडकर जयंती मनाने से हुई थी। जिसमें संस्थान के डीएलएड प्रशिक्षुओं ने संविधान स्वाभिमान यात्रा में प्रतिभाग किया। यह यात्रा संस्थान के प्रवेश द्वार से आरंभ होकर संस्थान के खेल मैदानों से गुजरते हुए कंपोजिट विद्यालय के छात्रों के बीच से कांशीराम कॉलोनी होते हुए संस्थान के प्रशासनिक भवन के सामने पहुंची, जहां इस यात्रा का समापन संस्थान के प्राचार्य राजेंद्र बाबू को डीएलएड प्रशिक्षुओं मिथिलेश, ज्ञान देवी, नेहा, मनीषा, प्रियंका, रजनी, शुभम पुष्कर, आकाश गौतम, वीरेंद्र और दीपेंद्र ने संविधान की कॉपी भेंट कर किया। संविधान स्वाभिमान यात्रा प्रभारी विवेक कुमार और डा. गौरी शं...