प्रयागराज, नवम्बर 27 -- केन्द्रीय संस्कृत विश्वविद्यालय, गंगानाथ झा परिसर में संविधान दिवस पर आयोजित संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सुशील कुमार शुक्ल ने भारतीय संविधान को विश्व का सबसे विस्तृत और सर्वसमावेशी बताया। उन्होंने कहा कि संविधान प्रत्येक नागरिक को सर्वोच्च पद तक पहुंचने की स्वतंत्रता देता है। निदेशक प्रो. ललित कुमार त्रिपाठी ने संविधान को नागरिकों का संरक्षक बताते हुए इसके समक्ष उभरती चुनौतियों पर जागरुक रहने का आह्वान किया। इस अवसर पर डॉ. यशवंत त्रिवेदी, डॉ. श्यामसुंदर पांडेय आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...