भागलपुर, सितम्बर 29 -- थाना क्षेत्र के कमरगंज पंचायत में रविवार को संविधान सभा का आयोजन हुआ। इस अवसर पर महिषासुर शहादत दिवस और भगत सिंह की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत के मुखिया भरत कुमार एवं संचालन चन्द्रहास यादव ने किया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में राजद के प्रदेश उपाध्यक्ष सह बांका के संगठन प्रभारी दिवाकर कुशवाहा उपस्थित थे। वक्ताओं ने अपने विचार व्यक्त करते हुए कहा कि महिषासुर बहुजन के नायक थे। कार्यक्रम के माध्यम से याद कर बहुजन को जगाने का काम कर रहे है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...