मुरादाबाद, सितम्बर 18 -- विकासखंड के पंचायत सभागार में आयोजित पंचायत सहायकों के चार दिवसीय प्रशिक्षण का गुरुवार को समापन हो गया। प्रशिक्षण का शुभारंभ 15 सितंबर को विकासखंड अधिकारी ने दीप प्रज्वलित करके किया। सीनियर फैकल्टी डीपीआरसी डॉ. नवनीत शेखर ने पंचायत सहायकों को कंप्यूटर की तकनीकी जानकारी व पंचायती राज व्यवस्था 73वें संविधान संशोधन के बारे में विस्तार से बताया। परामर्शी बंटी सिंह ने सतत विकास के लक्षण का स्थाईकरण विषय पर विस्तारपूर्वक प्रशिक्षण दिया। मंडलीय परामर्शी सत्येंद्र सिंह ने ग्राम पंचायत विकास योजना के बारे में बताते हुए पांच चरणों के माध्यम से तैयार की जाती है। ग्राम सभा के अनुमोदन के पश्चात जीपीडीपी पोर्टल पर अपलोड की जाती है। इसके साथ ही पंचायत विकास सूचकांक के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी प्रदान की। मंडलीय परामर्शीय मन...