हरदोई, जून 3 -- हरदोई। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे की अध्यक्षता में संविधान बचाओ सम्मेलन जिला व शहर कांग्रेस कमेटी ने संयुक्त रूप से गांधी मैदान में आयोजित किया। मुख्य अतिथि संसद सदस्य व चेयरमैन कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग तनुज पुनिया ने कहा कि देश की सत्ता पर काबिज भाजपा की सरकार संविधान व बाबा साहब विरोधी है। कांग्रेस ने राहुल गांधी के नेतृत्व में जातिगत जनगणना की मांग की ताकि संविधान के अनुसार लोगों को उनका हक मिल सके। वर्तमान की मोदी और योगी की सरकार दलित विरोधी है और इनका उद्देश्य सिर्फ सत्ता प्राप्ति है। प्रदेश महासचिव विवेकानंद पाठक ने भी संबोधित किया। जिलाध्यक्ष विक्रम पांडे ने कहा कि देश में कांग्रेस ने संविधान बचाओ सम्मेलन करके देश के गरीबों, मजलूमों, दलितों की आवाज उठाई है। सह प्रभारी संदीप पाल, शहर अध्यक्ष अनुपम दीक्षित, जिला महा...