समस्तीपुर, जुलाई 14 -- समस्तीपुर। बिहार प्रांतीय खेतिहर मजदूर यूनियन जिला कमेटी की बैठक रामसागर पासवान की अध्यक्षता में हुई। जिला सचिव राम दयाल भारती ने कहा कि मोदी सरकार चुनाव आयोग के माध्यम से देश के नागरिकों की नागरिकता समाप्त करना चाहती है। जो बिल्कुल ही संविधान विरोधी है। हमें संघर्षों के माध्यम से डट कर इसका मुंहतोड़ जवाब देना होगा। 28, 29 व 30 जुलाई को जिले के सभी प्रखंडों पर प्रदर्शन एवं 9अगस्त को जिला कलक्टर के सामने प्रदर्शन किया जाएगा। 25जुलाई तक महिला मजदूरों का कान्वेन्शन एवं मजदूऱो का सर्वेक्षण किया जाएगा। मौके पर रामाश्रय महतो, दिनेश पासवान, कुंवर सहनी, मदन मोहन दास, उमेश दास, राम बाबू पासवान, रामानन्द ठाकुर, देवेन्द्र महतो, तिलक सहनी आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...