नई दिल्ली, नवम्बर 12 -- नई दिल्ली, प्र.सं.। युवाओं की रचनात्मकता और जागरुकता को मंच देने के लिए 'संविधान महोत्सव 2.0' का आयोजन 27 से 29 नवंबर तक जवाहर भवन, सेंट्रल सेक्रेटेरिएट में होगा। तीन दिवसीय इस उत्सव में ओपन माइक, लाइव परफॉर्मेंस, वर्कशॉप और पैनल चर्चा जैसे सत्र होंगे। इसका उद्देश्य युवाओं को समाज में बदलाव की आवाज बनने के लिए प्रेरित करना है। आयोजकों के अनुसार, यह महोत्सव सिर्फ आयोजन नहीं बल्कि जिम्मेदारी से जुड़ी भावना है। युवाओं की अधिक भागीदारी के लिए प्रवेश निःशुल्क रखा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...