मधुबनी, अप्रैल 15 -- झंझारपुर। संविधान व आरक्षण बचाओ संघर्ष मोर्चा ने सोमवार को अनुमंडल कार्यालय परिसर में बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती मनाई। जयंती कार्यक्रम का शुभारंभ बाबा साहब के प्रतिमा पर विधान पार्षद अम्बिका गुलाब यादव सहित राजद, कांग्रेस के नेताओं व कार्यकर्ताओं ने माल्यार्पण कर किया। इस अवसर पर विधान पार्षद सहित अन्य वक्ताओं ने बाबा साहब को श्रद्धांजलि अर्पित कर उनके जीवन और कार्यों को याद किया। साथ संविधान व आरक्षण पर मंडरा रहे खतरों को लेकर सावधान रहने की अपील की गई। डॉ राम नरेश पासवान की अध्यक्षता में आयोजित जयंती समारोह में वक्ताओं ने कहा कि बाबा साहब ने संविधान के माध्यम से देश के सभी नागरिकों को समानता का अधिकार दिया। उन्होंने कहा कि बाबा साहब का सपना था कि देश में सभी लोग समान हों और उन्हें समान अवसर मिलें। कार्यकर्ताओ...