गिरडीह, मई 6 -- डुमरी, प्रतिनिधि। प्रखंड कांग्रेस कमेटी की एक बैठक सोमवार को जामतारा पंचायत सचिवालय में प्रखंड अध्यक्ष नागेश्वर मंडल की अध्यक्षता में संपन्न हुई। बैठक में प्रखंड प्रभारी अशोक विश्वकर्मा, पार्टी के जिला उपाध्यक्ष महेश भगत मुख्य रूप से उपस्थित हुए। इस दौरान 6 मई को रांची में आयोजित संविधान बचाओ रैली में प्रखंड के विभिन्न पंचायतों से दर्जनों पार्टी कार्यकर्ताओं व समर्थकों की भागीदारी सुनिश्चित करने पर चर्चा की गई। वहीं प्रखंड कमेटी के लिए नव मनोनीत सदस्यों का नाम जिला कमेटी को अनुशंसा के लिए भेजा गया है। बैठक में गुड्डू मलिक, मुकेश कुमार, कपिल ठाकुर, फुलमनी देवी, मुश्ताक आलम, युसूफ अंसारी, खुर्शीद अंसारी आदि उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...