दरभंगा, नवम्बर 27 -- दरभंगा। संविधान दिवस पर बहादुरपुर प्रखंड अंतर्गत उघड़ा पंचायत में अमृत सरोवर योजना के तहत क्रियान्वित राम जानकी तालाब पर संविधान प्रस्तावना का पाठ किया गया। मुखिया शुभा देवी की अध्यक्षता में आयोजित कार्यक्रम में पंचायत रोजगार सेवक राकेश कुमार ने भारत के संविधान की विस्तार से चर्चा की। उन्होंने ग्राम पंचायत में मनरेगा मद से जल संरचनाओं के संरक्षण, जल संचय और ग्राम विकास की अन्य योजनाओं की चर्चा भी की। मौके पर राधेश्याम झा, मुकेश झा, मनोज पासवान, राजेश पासवान, दयानंद साहू, वीरेंद्र झा, रामबली झा, विपिन झा, रमण पूर्वे, रूप चन्द्र सदा, उदन झा आदि थे। जॉब कैंप का आयोजन एक दिसंबर को दरभंगा। श्रम संसाधन विभाग के तत्वावधान में अवर प्रादेशिक नियोजनालय के माध्यम से एक दिसंबर को संयुक्त श्रम भवन के कार्यालय परिसर में टीवीएस ट्रे...