कौशाम्बी, सितम्बर 8 -- चायल, हिन्दुस्तान संवाद। तहसील चायल इलाके के बिरौली गांव में संविधान निर्माता डॉ.भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करने की अनुमति नहीं मिलने से नाराज ग्रामीणों ने सोमवार को तहसील परिसर में प्रदर्शन किया। एसडीएम को ज्ञापन देते हुए उन्होंने अनुमति देने की मांग की है। ग्राम प्रधान कविता देवी की अगुवाई में सोमवार को चायल तहसील परिसर में इकट्ठा हुए ग्रामीणों ने बताया कि ग्राम सभा की भूमि पर वह लोग डॉ. भीमराव आंबेडकर की मूर्ति स्थापित करना चाहते हैं। इसके लिए उन्होंने चबूतरा बनाने के लिए चार पिलर बना लिया है। लेकिन, निर्माण आधा अधूरा होकर ठप हो गया है। गांव के ही कुछ लोगों के विरोध के कारण निर्माण नहीं हो पा रहा है। इसकी शिकायत करने और मूर्ति स्थापित करने की अनुमति मांगने के लिए ग्रामीण एसडीएम के पास पहुंचे। उन्होंने एसडीए...