गुड़गांव, नवम्बर 26 -- गुरुग्राम, प्रमुख संवाददाता। संविधान दिवस के अवसर पर डीसी अजय कुमार ने कहा कि यह दिन हमें राष्ट्र-निर्माण के उन सिद्धांतों की याद दिलाता है, जिन्होंने भारत को एक सशक्त लोकतंत्र बनाया। उन्होंने कहा कि न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुत्व जैसे आदर्शों को अपनाना ही संविधान के प्रति हमारी सच्ची प्रतिबद्धता है। डीसी ने बताया कि जिले में आज सभी सरकारी कार्यालयों और संस्थानों में एक साथ कार्यक्रम आयोजित किए गए, जिनमें अधिकारियों, कर्मचारियों और अन्य प्रतिभागियों ने प्रस्तावना का सामूहिक वाचन किया। डीसी ने कहा कि संविधान देश को दिशा देने वाला सबसे बड़ा मार्गदर्शक है। उन्होंने सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को उसके मूल्यों को दैनिक कार्यप्रणाली में शामिल करने और जनसेवा को सर्वोच्च प्राथमिकता देने का संदेश दिया। लघु सचिवालय मे...