मथुरा, नवम्बर 26 -- बिर्जापुर। राष्ट्रीय बहुजन महासंघ ने अंबेडकर पार्क बिर्जापुर में 76वां संविधान दिवस मनाया। इसमें इंजीनियर बलवीर सिंह ने गरीब, असहाय, विधवा महिलाओं को शॉल उड़ाकर सम्मानित किया। वहीं संविधान के महत्व एवं उसके मूल्यों को याद किया। मुख्य अतिथि वीरेंद्र सिंह बौद्ध एवं इंजी. बलवीर सिंह ने सभी के साथ मिलकर संविधान के सिद्धांतों और समानता, न्याय एवं स्वतंत्रता के मूल्य अपनाने का संकल्प लिया। उन्होंने कहा कि इसक उद्देश्य संविधान दिवस के महत्व को जन-जन तक पहुंचाने एवं समाज के कमजोर वर्गों का सम्मान करना था। इस दौरान राजेंद्र सिंह निमेश, ओम प्रकाश आजाद, डॉ. भगवान सिंह, प्रेम सिंह कर्दम एड., मानवेंद्र सिंह, बृजेश कुमार, पार्षद किरण देवी, हरिओम उर्फ बज्जी प्रधान, जेपी मौर्य एड., नीरज कुमार, टीटू कर्दम, केके गौतम, दीनदयाल आदि रहे। ...