संभल, नवम्बर 27 -- आराध्या वुमेन एंड चाइल्ड वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वावधान में बुधवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमें रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज की प्रधानाचार्य डा.अंजू सिंह समेत मीडिया कर्मियों को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि रेलवे ट्रेनिंग कॉलेज की प्राचार्या एवं कवियत्री डॉ. अंजू सिंह रहीं। उन्होंने कहा कि पत्रकार वह जो हर वर्ग की आवाज़ को जिम्मेदारी के साथ सामने रखते हैं। उन्होंने कहा कि मीडिया लोकतंत्र को मजबूती देने वाला एक महत्वपूर्ण आधार स्तंभ है। समारोह का संचालन कर रही डॉ. दुर्गा टंडन ने कहा पत्रकारिता केवल लोकतंत्र का चतुर्थ स्तंभ नहीं, बल्कि वह शक्ति है जो राष्ट्र के सत्य को जीवित रखती है। पत्रकारिता केवल खबरें नहीं देती, यह समाज की सोच और दिशा तय करने वाली शक्तिशाली कलम है। उन्होंने निष्पक्ष मीडिया को लोकतं...