कोटद्वार, नवम्बर 26 -- राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय कोटद्वार में बुधवार को संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डी. एस.नेगी ने कहा कि हमारे देश का संविधान दुनिया का सबसे श्रेष्ठ संविधान है। हमारे जीवन के हर पहलू पर संविधान में विस्तार से लिखा गया है, जिन लोगों ने संविधान को निर्मित किया है आज उनके पदचिन्हों पर चलने का समय है। आज डा. भीमराव आंबेडकर, डा. राजेंद्र प्रसाद, गोविन्द बल्लभ पंत, सच्चिदानंद सिन्हा, जे. बी. कृपलानी जैसे महान लोगों के आदर्शों पर चलकर आगे बढ़ने की जरुरत है। डॉ. संतकुमार ने भारतरत्न बाबा साहब भीमराव अंबेडकर ने कैसे संविधान के निर्माण में सहयोग लिया इस पर विस्तार से जानकारी दी, वहीं डॉ. जुनीश कुमार ने संविधान दिवस की महत्वत्ता पर प्रकाश डाला। इस दौरान डॉ. सुषम...