उरई, नवम्बर 26 -- उरई। भारतीय संविधान के प्रति सम्मान, जागरूकता और संवैधानिक मूल्यों को जन-जन तक पहुँचाने के उद्देश्य से बुधवार को डीएम राजेश कुमार पाण्डेय की अध्यक्षता में कलेक्ट्रेट सभागार में संविधान दिवस का आयोजन किया गया। इस दौरान अधिकारी कर्मचारियों को शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम की शुरूआत दीप प्रज्वलन और भारत के संविधान निर्माता डॉ भीमराव आंबेडकर सहित सभी संविधान निर्माताओं के प्रति श्रद्धांजलि अर्पित करने के साथ हुई। डीएम ने अधिकारी व कर्मचारी के साथ मिलकर संविधान की प्रस्तावना का सामूहिक रूप से वाचन किया। डीएम ने कहा कि संविधान न केवल देश की सर्वोच्च विधिक संरचना है, बल्कि यह भारत की संप्रभुता, एकता, अखंडता और लोकतांत्रिक मूल्यों का आधार भी है। उन्होंने कहा कि स्वतंत्रता के अमृत काल में हमें संविधान में निहित कर्तव्यों और अधिकारों को...