प्रयागराज, नवम्बर 18 -- इलाहाबाद विश्वविद्यालय के विधि संकाय में सोमवार को भारतीय संविधान के 75 वर्ष पूरे होने पर विशेष व्याख्यान आयोजित किया गया। मुख्य वक्ता प्रो. हरबंश दीक्षित, सलाहकार, राज्यपाल सचिवालय (गुवाहाटी, असम) ने संविधान की रोचक यात्रा प्रस्तुत की। उन्होंने कहा कि संविधान जनता के जीवन को समृद्ध बनाता है और नागरिकों के योगदान से ही यह सजीव बना रहा। उन्होंने यह भी कहा कि स्वतंत्रता दस्तावेजों में नहीं, बल्कि लोगों के हृदय में बसती है। इस अवसर पर प्रो. आदेश कुमार, प्रो. अंशुमान मिश्र, डॉ. संध्या वर्मा आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...