मिर्जापुर, अप्रैल 15 -- जमालपुर, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के मदरा गांव में सोमवार को भाकपा माले के कार्यकर्ताओं की बैठक में राज्य कमेटी सदस्य रामकृत बियार ने कहा कि वर्तमान समय में बाबा साहब का निर्मित संविधान खतरे में है। सरकार में बैठे कुछ लोग संविधान में परिवर्तन कर लोकतंत्र का गला घोटना चाहते हैं। इससे पूर्व बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की जयंती अवसर पर उनके चित्र पर माल्यार्पण कर जयंती पर उन्हें नमन किया गया। इस दौरान शैलेंद्र बियार, रविता देवी, नंदलाल, अमरेश बियार, रामा देवी, सरोज देवी, त्रिवेणी बियार, कुमारी देवी आदि लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...