पटना, नवम्बर 26 -- बिहार विधान परिषद के सभापति अवधेश नारायण सिंह ने कहा कि संविधान के आदर्शों को अपनाकर एक आधुनिक प्रगतिशील भारत के निर्माण में योगदान दें। उन्होंने बुधवार को जारी संदेश में सभी प्रदेशवासियों को संविधान दिवस की शुभकामनाएं दी। उन्होंने अपील की कि आइए, हम सब इस शुभ अवसर पर संविधान निर्माताओं को याद करें। इस मौके पर बिहार विधान परिषद में सभापति एवं सचिव अखिलेश कुमार झा सहित अन्य पदाधिकारियों एवं कर्मियों ने संविधान की प्रस्तावना का पाठ किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...