भागलपुर, अगस्त 8 -- जेपी कॉलेज नारायणपुर के सभागार में संविधान निर्माण के 75वें वर्ष के उपलक्ष्य में संविधान की प्रस्तावना विषय पर परिचर्चा आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्राचार्य डॉ. सत्येंद्र कुमार ने की और मंच संचालन डॉ. शैलेंद्र ने किया। डॉ. रंजीत कुमार राय ने कहा कि भारत का संविधान विश्व का सबसे बड़ा लिखित संविधान है। डॉ. राजीव कुमार ने बताया कि पंडित जवाहरलाल नेहरू ने 13 दिसंबर 1946 को संविधान सभा में उद्देशिका प्रस्ताव रखा था, जो संविधान की कुंजी है। कार्यक्रम में डॉ. रविंद्र कुमार श्रीवास्तव, डॉ. जलेश्वर सिंह, डॉ. रितिका गौतम सहित कई शिक्षक और कर्मचारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...