जहानाबाद, नवम्बर 26 -- मखदुमपुर,निज संवाददाता। प्रखंड कार्यालय सभागार मे संविधान दिवस के अवसर पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस अवसर पर बीडीओ मृत्युंजय कुमार ने उपस्थित कर्मियों को संविधान के मूल बिंदुओं पर शपथ दिलाई। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि संविधान का पालन करना हम सभी देशवासियों का कर्तव्य है। संविधान हम सभी देशवासियों को समानता का अधिकार देता है। इस अवसर पर बीईओ नरेंद्र शर्मा, बीपीआरओ रविरंजन, सीडीपीओ राजलक्ष्मी, स्वच्छता कोऑर्डिनेटर अनिल कुमार समेत कई अधिकारी एवं प्रखंड के कर्मी लोग उपस्थित थे। फोटो- 26 नवम्बर जेहाना- 17 कैप्शन- मखदुमपुर स्थित प्रखंड कार्यालय में बुधवार को संविधान दिवस पर शपथ लेते अधिकारी व कर्मी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...