कटिहार, मई 11 -- कटिहार, हिन्दुस्तान प्रतिनिधि। पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) का एक दिवसीय प्रशिक्षण शिविर पी एंड टी चौक बरमसिया में आयोजित किया गया। शिविर में पार्टी के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुनील सिंह धम्मी ने कार्यकर्ताओं को संगठन के मूल सिद्धांतों और उद्देश्यों की जानकारी दी। उन्होंने पार्टी के गठन की आवश्यकता पर जोर देते हुए बताया कि भारतीय राजनीति में परिवारवाद और व्यक्तिवाद के बीच एक संविधान आधारित, न्यायपूर्ण और लोकतांत्रिक दल की आवश्यकता थी, जिसे पीपुल्स पार्टी ऑफ इंडिया (डेमोक्रेटिक) ने पूरा किया है।प्रशिक्षण सत्र में सामाजिक आंदोलन का इतिहास, संवैधानिक जनादेश, संगठन के उद्देश्य और सदस्यता प्रक्रिया पर विस्तार से चर्चा की गई। धम्मी ने कहा कि पार्टी का उद्देश्य देश के नागरिकों के संवैधानिक हितों और अधिकारों की रक्षा करना, ...