सोनभद्र, सितम्बर 14 -- अनपरा,संवाददाता।जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू की एक महत्वपूर्ण बैठक अनपरा लाल मैदान में शनिवार की शाम हुई जिसमें मजदूरों ने श्रम कानूनों की खुलेआम धज्जियां उड़ाने का आरोप प्रबन्धन प्रशासन पर लगाया। यूनियन अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि जिलाधिकारी से लेकर प्रबन्ध निदेशक तक पत्रक भेज कर अनपरा में मजदूरों की समस्या बतायी लेकिन अभी कोई सकारात्मक हल नही किया गया। मजदूरों का फाइनल भुगतान नहीं किया गया श्रम कानून का पालन नहीं किया जा रहा है । समय से भुगतान या पेमेंट स्लिप, हाजिरी कांड, सेफ्टी आदि पर विभाग मौन है। तय किया गया कि इसके विरोध में काला दिवस तमाम मजदूर आगामी 19 सितम्बर को मनायेंगे और कार्य के दौरान काला फीता लगायेंगे। बैठक में विरेन्द्र यादव, फुल सिंह, जितेन्द्र गुप्ता,कनाईलाल,छोटे कनौजिया, दिलीप, संतोष चंद्रवं...