सोनभद्र, मार्च 3 -- अनपरा,संवाददाता। जिला संविदा श्रमिक यूनियन और बिजली बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन सीटू के बैनर तले सोमवार को अनपरा तापीय परियोजना मेटेरियल गेट पर श्रमिकों ने नारे बाजी कर बिजली के निजीकरण और चार श्रम कोड लाने का विरोध किया। बिजली बोर्ड इम्प्लाइज यूनियन के महा मंत्री विशंभर सिंह ने आरोप लगाया कि सरकार तानाशाही पर आमादा है। बिजली के निजीकरण को लेकर महज दो निविदाओं के बाद भी टेंडर खोल रही है। यूपी पीसीएल में 55 वर्ष पर ही संविदा श्रमिकों कि छंटनी का गैर कानूनी कार्यकर रही है। सरकार को तत्काल हस्तक्षेप करना चाहिए नही तो मजदूर बड़े आन्दोलन को बाध्य होगा इसकी सारी जिम्मेदारी सरकार, प्रबंधन की होगी जिला संविदा श्रमिक यूनियन सीटू के जिला अध्यक्ष सुरेंद्र पाल ने कहा कि उत्पादन निगम अनपरा में गैर कानूनी छंटनी हो रही है । डिस्काम को बड़...