रायबरेली, जुलाई 10 -- हरचंदपुर,संवाददाता। विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर तैनात लाइनमैन के साथ मारपीट किए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है। हिंदुस्तान अखबार वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता है। पुलिस ने बुधवार को हमले का शिकार हुए लाइनमैन व भतीजे समेत चार लोगों का शांति भंग के अंदेशे में पाबंद किया। थाना क्षेत्र के पूरे हंसा मजरे टांडा गांव के रहने वाले अमरेश कुमार पासी पुत्र स्व. छोटेलाल विद्युत उपकेंद्र में संविदा पर लाइनमैन हैं। अमरेश कुमार का आरोप है बीती 29 जून को वह खेत में गिरे विद्युत लाइन के खीच रहा था। तभी पड़ोस के गांव के एक युवक ने मोबाइल पर लाइनमैन को अपने ट्यूबवेल की खराब लाइन ठीक करने के लिए कहा। लाइनमैन ने तार खींचने के बाद ट्यूबवेल की लाइन को ठीक करने की बात कही। अमरेश का आरोप हैं कि इससे नाराज होकर चार लोगों ने ल...