बुलंदशहर, जुलाई 30 -- कोतवाली क्षेत्र में संविदा लाइनमैन ने अपने और साथी के साथ मारपीट किए जाने का आरोप लगाया है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने तीन लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है। क्षेत्र के गांव सिरोधन निवासी देवेंद्र कुमार ने रिपोर्ट दर्ज कराते हुए बताया कि वह चंदेरू विद्युत उपकेंद्र पर संविदा लाइनमैन के रूप में कार्यरत है। सोमवार को वह साथी संविदा लाइनमैन गांव चंद्रावली निवासी मोमदीन खां के साथ विद्युत उपकेंद्र पर मौजूद थे। इसी दौरान गांव आढा निवासी रविंद्र, दीपक, अनुज वहा पहुंचे और विभागीय कार्य में बाधा डालते हुए तोड़फोड़ शुरू कर दी। विरोध करने पर उक्त लोगों ने लाठी, डंडों से उनके साथ मारपीट की। सूचना पर पुलिस के पहुंचने पर आरोपी फरार हो गए। कोतवाली प्रभारी ने बताया कि पीड़ित की तहरीर पर आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करते हुए मामले की ...