मुरादाबाद, मार्च 3 -- उत्तर प्रदेश परिवहन निगम में संविदा बस चालकों के लिए बुधवार को परीक्षण होगा। मुरादाबाद रीजन में ढाई सौ संविदा चालकों के लिए पद रिक्त हैं। रोडवेज प्रबंधन ने इसके लिए आवेदन मांगे हैं। रोडवेज अधिकारियों के अनुसार संविदा के आधार पर बस चालकों की भर्ती हो रही है। इसके लिए बुधवार को रोडवेज डिपो पर अभ्यर्थी अपना परीक्षण दे सकते हैं। इच्छुक अभ्यर्थियों को मानक के अनुसार शैक्षिक और अन्य योग्यताएं पूरी करनी होंगी। भर्ती के बाद 2.06 रुपये प्रति किमी के हिसाब से भुगतान किया जाएगा। दो साल में मानक के अनुसार किमी पूरे करने पर 17 हजार और 20 हजार रुपये प्रति माह का भुगतान किया जाएगा। इच्छुक अभ्यर्थी बुधवार को संबंधित डिपो पर परीक्षण करा सकेंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...