बहराइच, सितम्बर 12 -- बहराइच। जिले में स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूती देने के लिए राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत 22 संविदा चिकित्सकों का चयन किया गया है। मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में यह चयन प्रक्रिया दो दिवसीय साक्षात्कार कार्यक्रम के माध्यम से सम्पन्न हुई। सीएमओ ने बताया कि एमबीबीएस के 44 व दंत शल्यक के 12 अभ्यर्थियों का इंटरव्यू लिया गया। मेन स्ट्रीमिंग ऑफ आयुष के 78 और आरबीएसके के 2 संविदा आयुष चिकित्सकों का साक्षात्कार हुआ है। दो दिनों में कुल 136 अभ्यर्थियों का साक्षात्कार विकास भवन में हुआ। उन्होंने बताया कि पूरी प्रक्रिया को पारदर्शी और निष्पक्ष तरीके से संचालित किया गया। 20 सितंबर तक सभी चिकित्सकों को कार्यभार संभालना अनिवार्य होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...