अयोध्या, जून 23 -- अयोध्या, संवाददाता। विद्युत मजदूर पंचायत अयोध्या के बैनेर तले मुख्य अभियंता वितरण के कार्यालय परिसर में रविवार को 62वें दिन भी निविदा/संविदा कार्मिकों ने अपने कार्य पर बहाली की मांग को लेकर धरना जारी रखा। इस दौरान मुख्य अभियंता से मांग किया गया कि काम से रोकने का कारण स्पस्ट किया जाय और इसमें जो बड़े पैमाने पर धांधली की गयी है उसकी जांच करायी जाए जिससे निर्दोष कर्मचारियों को नयाय मिल सके। दूसरी ओर से विद्युत मजदूर पंचायत के कार्यवाहक अध्यक्ष सुशील कुमार मौर्य का आरोप है कि लगातार आंदोलन में शामिल होते रहे संविदा कर्मचारी कैंट उपकेंद्र अयोध्या विकास तिवारी उर्फ विक्की तिवारी का नौकरी जाने के सदमे में आकर बीती रात निधन हो गया। उन्होंने कहा कि यह मुख्य अभियंता द्वारा गलत तरीके से किये गए अपने अधिकारों का दुरूपयोग व मनमाने ...