लखनऊ, जुलाई 29 -- लखनऊ। प्रमुख संवाददाता परिवहन विभाग में 200 संविदा बस चालकों की भर्ती के लिए अवध बस अड्डा पर लगाए गए दो दिनी भर्ती शिविर के पहले दिन 75 अभ्यर्थी पहुंचे। इसमें से 68 के आवेदन सही पाए गए। बुधवार को बस चलाने का इनका टेस्ट लिया जाएगा। चालकों की भर्ती लखनऊ, रायबरेली और बाराबंकी डिपो के लिए हो रही है। रोडवेज के आरएम आरके त्रिपाठी की अध्यक्षता में शिविर का आयोजन किया गया है। सुबह 10 बजे से आरएम के साथ अवध बस अड्डा के एआरएम एसएम चौधरी और कैसरबाग बस अड्डा के एआरएम योगेंद्र सेठ ने भर्ती शुरू की। शाम तक चली भर्ती प्रक्रिया में कुल 75 युवाओं ने आवेदन दिया। जांच के बाद इसमें से 68 के आवेदन ही सही पए गए। शेष के आवेदन पत्रों में कुछ कमियां होने के कारण उन्हें रिजेक्ट कर दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...