बिहारशरीफ, दिसम्बर 11 -- भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की बैठक में उठी आवाज राजगीर में तीन दिवसीय राष्ट्रीय चिंतन बैठक का हुआ समापन फोटो : राजगीर मजदूर-राजगीर आयुध निर्माणी में गुरुवार को चिंतन बैठक में शामिल भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ के सदस्य। राजगीर, निज संवाददाता। आयुध निर्माणी के आयुध क्लब में तीन दिवसीय भारतीय प्रतिरक्षा मजदूर संघ की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की चिंतन बैठक आयोजित की गयी। गुरुवार को इसका समापन हो गया। बैठक में देशभर से आयुध निर्माणी, एयर फोस, नेवी, डीआडीओ, डीजीक्यूए, एमईएस ओर विभिन्न डिपो से जुड़े 94 राष्ट्रीय कार्यकारिणी के सदस्यों ने भाग लिया। बैठक में रक्षा मंत्रालय के अधीन कार्यरत सभी इकाइयों में रिक्त पड़े सिविलियन पदों को शीघ्र भरने की मांग की गयी। साथ ही स्पष्ट रूप से यह मांग की गयी कि नई बहाली संविदा की बजाय नियमि...