सोनभद्र, अगस्त 26 -- अनपरा,संवाददाता। एनटीपीसी विंध्याचल में तीन माह के सतर्कता अभियान के अंतर्गत ईमानदारी, पारदर्शिता और नैतिक आचरण के प्रति जागरूकता पैदा की जा रही है। इस अभियान के तहत संजीब कुमार साहा, मुख्य महाप्रबंधक एवं परियोजना प्रमुख ने कार्यरत संविदा कर्मियों को सत्यनिष्ठा की प्रतिज्ञा दिलाई और भ्रष्टाचार के खिलाफ उच्चतम मानकों को अपनाने तथा सामूहिक जिम्मेदारी निभाने के लिए प्रेरित किया। लगभग 200 संविदा कर्मियों ने इस कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में वरिष्ठ अधिकारियों एम. सुरेश, महाप्रबंधक (मेंटेनेंस एवं एडीएम); सत्येन्द्र कुमार सिन्हा, महाप्रबंधक (प्रचालन एवं एफएम) प्रगीत उपाध्याय, अपर महाप्रबंधक (बीएमडी); संदीप कोहली, अपर महाप्रबंधक (इलेक्ट्रिकल); टी.आर. राधीश, अपर महाप्रबंधक (सतर्कता);आशीष कुमार अग्रवाल, अपर महाप्रबंधक (स...