रांची, मई 24 -- रांची, संवाददाता। सीएमपीडीआई के खेल मैदान में शनिवार को संस्थान के संविदा कर्मियों के लिए फुटबॉल मैच का आयोजन किया गया। फुटबॉल मैच के विजेता टीम अमर-11 को सीएमपीडीआई के अध्यक्ष-सह-प्रबंध निदेशक मनोज कुमार ने मेडल एवं प्रतीक चिह्न देकर पुरस्कृत किया। जबकि उप-विजेता टीम अविनाश-11 को संस्थान के निदेशक (तकनीकी/सीआरडी) शंकर नागाचारी तथा मैच आफिसियल्स को निदेशक (तकनीकी/पीएंडडी/आरडीएंडटी) अजय कुमार ने मेडल एवं प्रतीक चिह्नन देकर पुरस्कृत किया। मुकाबले से पहले सभी ने खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया और खेल को खेल भावना से खेलने को प्रेरित किया। सीएमपीडीआई के संविदा कर्मियों के लिए आयोजित फुटबॉल मैच में अमर-11 बनाम अविनाश-11 का मुकाबला हुआ। जिसमें अमर-11 ने मुकाबले को 2-0 से जीत लिया। अमर-11 के कप्तान अमर ने टीम के लिए दोनों गोल दाग...