संतकबीरनगर, अक्टूबर 18 -- संतकबीरनगर, हिन्दुस्तान टीम। संतकबीरनगर जिले के स्वास्थ्य विभाग में कार्यरत संविदा कर्मचारियों की दीवाली फीकी रहने के आसार हैं। सेवा के बदले इन कर्मियों को उपेक्षा मिल रही है। महीनों से मानदेय नहीं मिला है। कर्मियों ने राज्य सरकार से अपनी लंबित मांगों को तत्काल पूरा करने और महीनों से रुके हुए मानदेय का भुगतान तुरंत करने की अपील की है। कर्मचारियों ने चेतावनी दी है कि यदि जल्द ही उनकी समस्याओं का समाधान नहीं किया गया, तो वे बड़े आंदोलन के लिए बाध्य होंगे। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन और अन्य योजनाओं के तहत कार्यरत इन संविदा कर्मचारियों ने बताया कि उन्हें पिछले कई महीनों से उनका मानदेय प्राप्त नहीं हुआ है। संयुक्त राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन कर्मचारी संघ उत्तर प्रदेश प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीनदयाल वर्मा और हरिओम सिंह ने ...