बिहारशरीफ, अप्रैल 29 -- अस्थावां, निज संवाददाता। प्रखंड के ओंदा, नेरुत, झमटापर और जियर गांव में मंगलवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। इसमें महिलाओं ने खुलकर अपनी परेशानियां रखीं, जिनमें से कई का समाधान मौके पर ही सुझाया गया। राशन कार्ड, प्रधानमंत्री आवास योजना, जनधन खाता, उज्ज्वला योजना, वृद्धावस्था एवं विधवा पेंशन, आयुष्मान भारत योजना, स्वच्छ भारत मिशन और महिला सशक्तिकरण से जुड़ी योजनाओं की विस्तृत जानकारी दी गई। बीडीओ सीमा कुमारी ने महिलाओं को बताया कि कैसे सही दस्तावेजों और प्रक्रिया का पालन कर वे योजनाओं का पूरा लाभ ले सकती हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सरकार की मंशा है कि हर पात्र महिला तक योजना का लाभ पहुंचे और कोई भी महिला वंचित न रहे। मौके पर विकास सिंह, अनिरुद्ध कुमार सिंह, इंदुबाला, सुनीता कुमारी, विनीता देवी, बिंदु कुमारी, श्वेता ...