मधेपुरा, अप्रैल 25 -- उदाकिशुनगंज, एक प्रतिनिधि। उदाकिशुनगंज नगर परिषद क्षेत्र के मध्य विद्यालय हरैली में गुरुवार को जनसंवाद कार्यक्रम आयोजित की गई। कार्यक्रम की अध्यक्षता कार्यपालक पदाधिकारी कमलेश कुमार ने की। कार्यक्रम में प्रखंड क्षेत्र के सभी विभागों के अधिकारी, जनप्रतिनिधियों ने भाग लिया। मौके पर ईओ कमलेश कुमार ने कहा कि जनसंवाद कार्यक्रम के तहत् लोगों की समस्याए सुनी जायेगी, जिसका समाधान ऑन ट स्पॉट किया जायेगा। वैसी समस्याएं जो तुरंत निष्पादन नहीं होने वाला है उसे संबंधित अधिकारी के कार्यालय के माध्यम से निष्पादित करने का आश्वासन दिया गया। मौके पर फुलो देवी,संजू देवी, बिंदु देवी,रेखा देवी,सुनीता देवी, सुलेखा देवी, गजेन्द्र राम, बिजेंद्र राम, सुपारी ऋषिदेव आदि लोगों ने पीएम आवास योजना जल्द चालू करने की बातें कहीं, ताकि आने वाले बरसात...