बिहारशरीफ, अप्रैल 28 -- एकंगरसराय, निज संवाददाता। तेल्हाड़ा स्थित कावेरी ग्राम संगठन और सीरियावां स्थित भारत ग्राम संगठन में सोमवार को महिला संवाद कार्यक्रम हुआ। महिलाओं ने बताया कि स्कूलों में पोशाक और छात्रवृत्ति योजना से बच्चों को लाभ मिला है तथा नल-जल योजना का फायदा भी लोगों को हुआ है। साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना, राशन कार्ड, वृद्धा पेंशन, विधवा पेंशन और दिव्यांगजन पेंशन में वंचित लोगों को शामिल करने की मांग उठाई गई। मौके पर प्रखंड परियोजना प्रबंधक अनिल कुमार सिंह, क्षेत्रीय समन्वयक विनीता राज, स्मृति सिन्हा, खुशबू कुमारी, शोभा कुमारी, जितेंद्र कुमार, बैजंती कुमारी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...