भभुआ, मई 17 -- (पैनल) भगवानपुर। प्रखंड की सभी पंचायत के विभिन्न गांवों में प्रखंड जीविका परियोजना द्वारा आयोजित किया जा रहे महिला संवाद कार्यक्रम का समय बदलने की मांग प्रखंड 20 सूत्री अध्यक्ष ने की है। बैठक में यह बात सामने आई कि दोपहर में महिला संवाद कार्यक्रम आयोजित हो रहा है। हालांकि जीविका परियोजना के वरीय अधिकारी का कहना है कि महिला संवाद कार्यक्रम सुबह व शाम में आयोजित हो रहा है। नाला की सफाई कराएं विभाग के अधिकारी भगवानपुर। प्रखंड के ग्रामीणों ने पथ निर्माण विभाग के कनीय अभियंता गोपाल कुमार से मिलकर ग्रामीणों ने भगवानपुर, खिरी और गोबरछ गांव के विभागीय नालों की सफाई कराने की मांग की। ग्रामीणों ने उन्हें बताया कि निर्मित नाला जाम होने से जलनिकासी नहीं हो रही है। सड़क पर जलजमाव होने से कमजोर हो रही है। वाहन चालकों व राहगीरों को भी आने-...