सिमडेगा, जुलाई 4 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। जिले में संर्प दंश के अलग अलग मामले में दो ग्रामीण महिला पीड़ित है। बताया गया कि ठेठईटांगर प्रखंड के पंडरीपानी गांव निवासी पोको देवी और केरसई प्रखंड के कोनेस्कली गांव निवासी बिलचो कुजुर संर्प दंश से पीडित हो गई। घटना गुरुवार के रात की है। घटना के बाद परिजनों ने दोनों महिलाओं को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया। जहां दोनो का इलाज चल रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...