रुडकी, दिसम्बर 15 -- पुलिस ने संरक्षित पशु का मांस होने की सूचना पर एक मकान पर छापा मारा। पुलिस देख आरोपी कपड़े में लिपटा गोमांस फेंक कर बाइक से फरार हो गया। पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है। कोतवाली रुड़की पुलिस को सूचना मिली थी कि बंदा रोड निवासी एक घर में संरक्षित पशु को काटा गया है। सूचना पर पुलिस ने मकान पर छापा मारा। पुलिस को देख एक युवक घर से तेजी से भाग निकला। उसने कपड़े में लिपटा मांस भी वहीं फेंक दिया। पुलिस ने फेंका गया करीब 65 किलोग्राम संरक्षित पशु का मांस बरामद किया है। पुलिस ने इस मामले में आरोपी सलमान के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...