बदायूं, अप्रैल 28 -- मैथिल ब्राह्मण सभा की बैठक विशेष शर्मा के पटेल नगर आवास पर हेमचंद शर्मा की अध्यक्षता में संपन्न हुई। सर्वप्रथम सरस्वती वंदना कर कार्यक्रम की शुरुआत हुई। इसके बाद पहलगाम की निंदा की। डॉ. प्रमोद शर्मा के प्रस्ताव पर जिला अध्यक्ष नवल किशोर शर्मा ने कार्यकारिणी का विस्तार करते हुए जयंती प्रसाद शर्मा, ब्रह्मदेव शर्मा, वीरेंद्र झा, हेमचंद शर्मा को संरक्षक घोषित किया। विशेष शर्मा को जिला उपाध्यक्ष, रोहित शर्मा को जिला महासचिव, सोमदत्त शर्मा, संदीप शर्मा, कौशल कुमार को जिला सचिव एवं मनोज शर्मा को मीडिया प्रभारी नियुक्त किया। नव नियुक्त पदाधिकारियों को बधाई दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...