अल्मोड़ा, जून 27 -- एबीवीपी कार्यकर्ताओं ने गुरुवार शाम नव नियुक्त जिला संयोजक राहुल कनवाल और सह संयोजक साहिल नेगी का स्वागत किया। यहां पूर्व दर्जाधारी बिट्टू कर्नाटक, जिला संयोजक वरुण कपकोटी, सौरभ, रोहित कुमल्टा, पारस, हिमांशु कनवाल, प्रियांशु कनवाल, भूमित कनवाल, शुभम, निकेश कनवाल, अभिषेक कनवाल, विनय कनवाल, गौरव कनवाल, विशाल कनवाल, सौरभ, ललित खोलिया, नमन, पंकज बिष्ट आदि थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...